भोपाल: राज्य की ऐसी अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थायें जो दिव्यांगज विद्यार्थियों को शिक्षा देती हैं, को पांच साल में एक बार 5 लाख रुपये साज-सज्जा हेतु सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विशेष अनुदान के रूप में अलग से दिये जायेंगे।
विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा ने योजना के बारे में सभी जिला कलेक्टरों को जानकारी भेजी है। इस अनुदान का उपयोग 19 प्रकार की मदों में ही किया जा सकेगा।
जिसमें शामिल है: अध्ययन सामग्री, फर्नीचर, खेल सामग्री, संगीत उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, दरवाजे-खिडक़ी-फर्श-छत की मरम्मत, भवन की रंगाई-पुताई, सोलर पैनल-रेन हार्वेस्टिंग आदि। इस विशेष अनुदान का उपयोग संस्था के दिव्यांग विद्यार्थियों की खाद्य सामग्री/दैनिक दिनचर्या की सामग्री पर नहीं हो सकेगा।