फिल्म 'रामायण' में सीता का रोल साउथ की नामी एक्ट्रेस साई पल्लवी को लिया गया है। वैसे तो मेकर्स ने सीता का रोल पहले आलिया भट्ट को ऑफर किया था। मगर नए साल में आलिया भट्ट की प्रायर कमिटमेंट संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा को लेकर है। दोनों की तारीखें क्लैश कर रहीं हैं। ऐसे में मेकर्स ने साउथ की बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करना पड़ा। आखिरकार साई पल्लवी को कास्ट किया गया। रावण के लिए बेशक केजीएफ के रॉकी भाई फेम यश के साथ ही मेकर्स आगे बढ़ रहे हैं। हनुमान के लिए सनी देओल को लिया गया है।
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में है। ट्रेड जानकारों और बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इसी बीच रणबीर कपूर की एक और बड़े बजट की फिल्म आने वाली है। दरअसल वो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनने वाले हैं। इतना ही नहीं इसके एक पार्ट की शूटिंग मुंबई में शुरू भी हो चुकी है।
फिल्म की शूटिंग शुरू
लीड स्टार्स की शूटिंग मार्च से शुरू की जाएगी। इस फिल्म के लिए हॉलीवुड के ऑस्कर विनर टेक्निकल क्रू के साथ कोलैबोरेशन किया गया है।' पिछले 20 दिनों से इसकी शूटिंग जारी है। अभी यह आगे डेढ़ महीने और चलने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग सवा दो महीने तक चलेगी। फिल्म में लीड एक्टर्स के साथ जो शूटिंग होगी उसकी शुरुआत नए साल में होगा। रणबीर कपूर, साई पल्लवी और केजीएफ एक्टर फेम यश मार्च महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।