रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है। ओपनिंग डे पर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म ने दुनिया भर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं।
ओपनिंग डे पर कलेक्शन के लिहाज से रणबीर की एनिमल ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं एनिमल का कलेक्शन 116 करोड़ तक पहुंचा है।
अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि पहले वीकेंड तक रणबीर की एनीमल 180-200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।
फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार ग्रे-शेड किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्शन और वॉयलेंस से भरपूर फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल निभा रहे हैं।