शाहरुख खान ने कंफर्म कर दिया कि फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होगा। शाहरुख ने आस्क शाहरुख का एक सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या डंकी की रिलीज डेट फिक्स है। जवाब में शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में लिखा- डंकी फिक्स ही है, क्या करूं अब माथे पर गुदवा लूं क्या।
जाहिर है कि डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज के लिए शेड्यूल है। शाहरुख ने सलमान के लिए ट्वीट किया है। शाहरुख ने सलमान खान के टाइगर 3 टीजर के बारे में लिखा- ये तो टीजर है.. टाइगर..... पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त फिल्म स्टनिंग होने वाली है (अंदर की जानकारी दे रहा हूं.) हा... हा.... |
सालार और डंकी का क्लैश होगा
शाहरुख खान की 'डंकी' और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की 'सालार क्रिसमस के मौके पर रिलीज को तैयार हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो एक साथ 2 बड़ी फिल्मों को रिलीज करके प्रोड्यूसर्स सही नहीं कर रहे हैं। क्लैश होने की वजह से करोड़ों का नुकसान तो होगा ही साथ ही फैंस के बीच लड़ाई-झगड़े का माहौल भी बन सकता है। बता दें डंकी तकरीबन 100 करोड़ के बजट में बनी है, तो सालार लगभग 250-300 करोड़ की लागत में बनाई गयी है। दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि विदेशों में शाहरुख खान की पापुलैरिटी देखते हुए डंकी, प्रभास की सालार पर हावी होगी। वहीं देश में शायद इन दोनों फिल्मों में जमकर टक्कर होने के आसार हैं