इस साल अगस्त में एक्ट्रेस अदा शर्मा, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा वेस्ट वाले फ्लैट को देखने पहुंची थीं। इसके बाद चर्चा थी कि अदा ने सुशांत का यह फ्लैट खरीद लिया है और वो जल्द ही उसमें शिफ्ट हो जाएंगी। हालांकि, अभी तक ऐसा हुआ नहीं। सुशांत का घर खरीद लेने की अफवाह पर अदा ने कहा, 'मेरा घर मेरा मंदिर है। मैं नहीं चाहती कि हर फोन में यह खबर चले कि मैं कहां रहती हूं। मैं बचपन से ही अपने पिता के घर पर रहती आ रही हूं। अगर मैंने मूव करने के बारे में सोचा भी होगा तो मैं इस तरह से तो यह खबर अनाउंस नहीं करूंगी। मैं इसे अपने तरीके से शेयर करना पसंद करूंगी।'
फैन हैं, उत्सुक तो होती होगी
वहीं जब पूछा गया कि क्या इस तरह की खबरें उन्हें प्रभावित करती हैं तो अदा ने कहा, 'मैं अपने फैंस से जब शेयर करना चाहूं तब कर सकती हूं। मैं किसी अफवाह की वजह से अनकम्फर्टेबल फील नहीं करती। ये सब तो एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा हैं। मैं इसे इस तरह नहीं लेती कि कोई मेरी प्राइवेसी में इंटरफेयर कर रहा है। यकीनन ही फैन हैं तो उनको जानने की उत्सुकता होती होगी।'
सुशांत के निधन के बाद से ही खाली पड़ा फ्लैट
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनका यह फ्लैट खाली पड़ा हुआ है। मुंबई बेस्ड एक प्रॉपर्टी ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कुछ महीने पहले सुशांत के फ्लैट के कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि फ्लैट को लेने वाला कोई किराएदार नहीं मिल रहा है। जब भी इसे कोई लेना चाहता है, तो इस फ्लैट की हिस्ट्री जानते ही मना कर देता है। बता दें कि निधन के पहले तक सुशांत इसी फ्लैट में रहते थे। वर्कफ्रंट पर अदा की पिछली फिल्म 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइट 300 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन दिनो अदा 'बस्तर' की शूटिंग में बिजी हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल तक रिलीज़ होगी।