इमरान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। एक्टर अक्सर इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किया करते हैं। बता दें कि इमरान लंबे समय से बड़े पर नजर नहीं आए हैं। इतना ही नहीं पिछले महीने एक्टर ने 5 साल बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है। इसके बाद से ही फैंस इमरान से कमबैक की डिमांड कर रहे हैं। इमरान की आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी थी, जिसमें उन्होंने कंगना के साथ काम किया था।
'गोरी तेरे प्यार में' से जुड़ा किस्सा भी बताया इमरान ने, तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- गोरी तेरे प्यार में को बहुत एक्साइटमेंट के साथ रिलीज किया गया था। फिल्म के जरिए मैं डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा के साथ दूसरी बार काम कर रहा था। फिल्म में मुझे करीना कपूर के साथ दूसरी बार काम करने का मौका मिला था। मैं फिल्म को लेकर बहुत ही एक्साइटेड था ।
एक साथ दो फिल्मे कर रहे थे इमरान इमरान ने आगे लिखा- 'आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि फिल्म के ज्यादातर सीन्स को मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया गया था। शूटिंग के लिए मुंबई के माल रोड पर ही गांव का सेट बनाया गया था। असल में यह सेट ठीक उसी जगह तैयार किया गया था जहाँ ‘जो जीता वही सिकंदर' की शूटिंग हुई थी।
इमरान ने बताया कि वह उन दिनों समय 'गोरी तेरे प्यार में' और वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई 2 की शूटिंग एक साथ कर रहे थे। उन्होंने लिखा- फिल्म का सेट 'वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई' के सेट के बेहद पास मौजूद था। ऐसे में मैं दिन में तैय्यब अली गाने की शूटिंग करता और रात में गोरी तेरे प्यार में पर काम करता था।