बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित तीसरे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल हुई थीं। यहां दर्शकों से संवाद करते हुए कटरीना ने कहा कि सिनेमा में हिट होने का पहले से कोई तय फार्मूला नहीं होता। एक्ट्रेस ने कहा- 'यहां हम किसी 'एक्स फैक्टर' की उम्मीद नहीं कर सकते जो आपको हमेशा सफलता दिला दे। आप पहले से यह तय नहीं कर सकते कि रोल हिट होगा या यह स्क्रिप्ट चल जाएगी। हम अक्सर अपने इंस्टिंक्ट के बेस पर रोल और स्क्रिप्ट चूज करते हैं, पर फिल्म तो डायरेक्टर बनाता है। मैं लकी हूं जो मुझे यश चोपड़ा, कबीर खान, रोहित शेट्टी और श्रीराम राघवन जैसे जीनियस डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिला।'
शाहरुख ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया
कटरीना ने आगे कहा कि उन्हें हमेशा अच्छे लोगों का साथ मिला है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब यश चोपड़ा ने उन्हें शाहरुख खान के साथ 'जब तक है जान' में कास्ट किया था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। दुर्भाग्यवश यह यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी। कैट ने यह भी कहा कि शाहरुख खान ने हमेशा उनका सपोर्ट किया है।
'पापा तलाक के बाद अमेरिका चले गए, मां ने हमे पाला'
अपने परिवार के बारे में कटरीना ने कहा- 'हम 6 बहनें हैं और मेरा परिवार इतना बड़ा है कि किसी दूसरे की हमें जरूरत ही नहीं पड़ती। हमारा आपसी सपोर्ट सिस्टम बहुत मजबूत रहा है। मेरी मां ने हमें निर्भय होना सिखाया। मैं जब छोटी थी तभी मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया। पापा मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी बिजनेस मैन और मां सुजैन टरकोट ब्रिटिश वकील और सोशल वर्कर हैं। तलाक के बाद पापा अमेरिका चले गए। मां ने ही हम सबको पाला पोसा और बड़ा किया। 'हमने लंदन पहुंचने के लिए काफी ट्रैवल किया'