भारतीय संसद में सबसे युवा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणिती राजस्थान शादी कर रहे हैं। शादी की रस्में शुरू हो रही हैं, मगर यह शादी बेहद हाइप्रोफाइल हो गई। है। इसकी तैयारियों की खास चर्चा है और इसमें शामिल होने वाले वीवीआईपी मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है। राजनीति और फिल्म जगत के लोग इसमें शामिल होने पहुंच रहे हैं।
यह विवाह राजस्थान के उदयपुर में होगा। 24 सितंबर को होने वाले इस विवाह समारोह की तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुकी है। परिणीति और राघव की जिंदगी का ये बेहद खास और बड़ा दिन है। कपल इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। शादी भले ही 24 सितंबर को है लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन्स कल शुरू हो जाएंगे। हर एक रस्म के लिए एक्ट्रेस ने अलग आउटफिट के लिए अपने दोस्त और स्टार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को चुना है।
राघव और परिणीति दोनों ही अपनी शादी को रॉयल टच देना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि जो भी गेस्ट आए वो पूरी तरह से सभी फंक्शन्स को एंजॉय करे और सभी रस्मों में शामिल हो। म्यूजिक से लेकर डेकोरेशन तक सभी कुछ एकदम सटीक तरह से फिट किया जा रहा है। परिणीति और राघव अपने-अपने परिवार के साथ 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच रहे हैं। हल्दी-मेहंदी के रस्मों के बाद 24 सितंबर को राघव की सेहरा बंधी होगी और वो नाव में सवार बारात लेकर परिणीति से शादी करने जाएंगे।
वीवीआईपी के चलते सख्त सुरक्षा
बताया जाता है कि इस वीआईपी शादी को लेकर जिला प्रशासन व होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट पर है। शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. 2 दिनों के दौरान कर्मचारियों को किसी भी सूरत में होटल में अंदर स्मार्टफोन ले जाने की पाबंदी रखी गई है। 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा लग्जरी टैक्सियों को बुक किया गया है. शादी से जुड़े ज्यादातर मेहमान 23 सितंबर को ही उदयपुर पहुंचेंगे।
शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान समेत मेघालय के सीएम समेत कांग्रेस, आप व अन्य दलों के कई सांसद व विधायक मौजूद होंगे। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी कई अभिनेता व अभिनेत्रियों की मौजूदगी रहेगी, परीणिति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी यहां मौजूद रहेंगी।