फिर नजर आ सकते हैं शाहिद और करीना


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

16 साल बाद इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग की जा रही है..!

2007 में रिलीज हुई फिल्म 'जब वी मेट' शाहिद कपूर, करीना कपूर और इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली की लाइफ में बहुत बड़ा चेंज लेकर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट थी ही, क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था। करीना को आज तक इस फिल्म में उनके किरदार के लिए याद रखा जाता है। अब सुनने में आया है कि 16 साल बाद इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग की जा रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म इन दिनों डेवलपमेंट स्टेज पर है। राज मेहता इसे प्रोड्यूस करेंगे और जल्द ही इम्तियाज अली भी इससे जुड़ सकते हैं। दोनों ने 2016 में आखिरी बार साथ किया था।