वनकर्मी ने सांभर शावक को कुत्तों से बचाया, सुरक्षित जंगल में छोड़ा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कुत्तों ने सांभर शावक को घेर लिया था, जिससे उसके जीवन पर संकट खड़ा हो गया..!!

भोपाल: मंगलवार 30 सितम्बर की सुबह दक्षिण पन्ना वनमंडल के पवई परिक्षेत्र अंतर्गत पतने नदी किनारे एक सांभर का बच्चा अपने झुंड से बिछड़कर किसान की बाड़ी में आ गया। कुत्तों ने उसे घेर लिया था, जिससे उसके जीवन पर संकट खड़ा हो गया।

सूचना मिलते ही वन रक्षक रामजी गर्ग सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर शावक को सुरक्षित रेस्क्यू किया। तत्पश्चात उसे उसके झुंड के पास जंगल में छोड़ दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से वन्यजीव संरक्षण के प्रति विभाग की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकती है।