भोपाल: मप्र का वन विभाग गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस कंपनी के निजी वंतारा जू जिसे ग्रीन जूलाजिकल रिसर्च एण्ड रिहेबीलियेशन सेंटर कहा जाता है, से जिराफ एवं गैंडे मंगायेगी। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर की जायेगी। इसके लिये जल्द ही वंतारा जू के प्रबंधन से मीटिंग रखे जाने की भोपाल स्थित वन मुख्यालय तैयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि मप्र के जंगलों में जिराफ एवं गैंडे उपलब्ध नहीं है जबकि वंतारा जू में ये प्रजातियां उपलब्ध हैं।
ये कार्य भी होंगे :
राज्य का वन विभाग मप्र में विलुप्त हो रहे खरमौर पक्षी के संरक्षण की योजना तैयार करेगा। असम राज्य से वन भैंसा को मप्र के कान्हा टाइगर रिजर्व में पुस्र्थापित करने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये मप्र के पिछले सीएम शिवराज सिंह चौहान 3 जुलाई 2023 को असम के सीएम को पत्र लिख चुके हैं, परन्तु अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी।