बुजुर्गों के लिए खुशखबरी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आतिशी ने कहा- केजरीवाल ने शुरू कराई रुकी हुई पेंशन

नई दिल्ली: पिछले पांच महीने से दिल्ली के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का इंतजार था। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। राजधानी के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन जाना शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी जा रही है।

इसे लेकर आतिशी सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में यह बात लिखी है। आतिशी ने लिखा, ‘पिछले पांच महीनों से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुजुर्ग बहुत परेशान थे। अब मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएम केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है। बुजुर्गों बैंक अकाउंट में पिछले पांच महीने की पेंशन जानी शुरू हो गई है।’