भोपाल: एमपी हाईकोर्ट ने साक्ष्य से छेड़छाड़ करने वाले एक जज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह जज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में जूनियर डिविजन का फस्र्ट सिवल जज कपिल देव कांची है।
उस पर अपने अधिकार का दुरुपयोग करने एवं गंभीर कदाचारण का आरोप है। निलम्बनकाल में इस जज को मुख्यालय सीधी नियत किया गया है। निलम्बन की सूचना राजपत्र में जारी कर दी गई है।