MP News: मध्य प्रदेश के नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सियासतदारों को हंसने और तंज कसने पर मजबूर कर दिया है। हुआ यूं, कि बैतूल में सीएम किसानों और फसलों को लेकर बयान दे रहे ते कि बस इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने गुड़ की खेती करने की बात कह डाली।
बयान को विपक्ष ने जमकर लपक लिया।
एमपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, कि मोहन बाबू तो गुड़ की खेती करते हैं, आप बनाते होंगे गन्ने से गुड़
बयान पर गुरुवार 25 दिसंबर को जिला कांग्रेस ने अनोखा और व्यंग्यात्मक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि नीमच के किसानों को ‘गुड़ के बीज’ उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे सीधे अपने खेतों में गुड़ उगा सकें।
अन्य विपक्षी नेताओं ने भी वीडियो शेयर कर सीएम के बयान को आड़े हाथों लिया है..
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए लिखा है, कि
एक बीघा में 50 क्विंटल गेहूं उगाने के बाद मुख्यमंत्री जी गुड़ की खेती के लिए प्रोत्साहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, इसमें आपकी गलती नहीं है। आप कभी खेतों में गए नहीं, किसानों से संवाद किया नहीं, इसलिए स्वाभाविक है कि आपको यह जानकारी नहीं होगी कि गुड़ खेत में नहीं उगता। मेरा आग्रह है कि आप भी खेतों में जाएं, एक आम किसान से बात करें, आपकी सरकार उस पर क्या अत्याचार और अन्याय कर रही है, वह सुनें। तब जाकर आपको और आपकी सरकार को मेरे किसान भाइयों की पीड़ा समझ में आएगी।
पुराण डेस्क