भोपाल: वन विभाग ने उप वनमंडलाधिकारी एल्विन बर्मन (वर्तमान पदस्थापना – सीहोर) के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख को अभियोजन की स्वीकृति दे दी है।
बर्मन पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर के मॉडर्न डेंटल कॉलेज के सीईओ विनय तिवारी से 5 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला “सेटल” करने के एवज में ₹12.5 लाख की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत न देने पर अतिक्रमण तोड़ने की धमकी दी गई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर अब लोकायुक्त इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगा।
डॉ. नवीन आनंद जोशी