माशिमं : 1960 से 1970 के बीच आयोजित परीक्षा का रिकॉर्ड किया जाएगा नष्ट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 1960 से लेकर 1970 के बीच आयोजित हुई दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। माशिमं अब इन वर्षों के सभी दस्तावेज नष्ट करने जा रहा है, ऐसे में माशिमं ने इन परीक्षार्थियों को अपनी अंकसूची में सुधार कराने का मौका दिया है। इसके लिए माशिमं सिर्फ ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार करेगा।

1971 से 2002 तक के दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए भी विद्यार्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा 2002 से 2022 तक के दस्तावेजों में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए अप्रैल तक का समय दिया गया है। माशिमं में •विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में जानकारी लेना शुरू कर दिए हैं। खास बात यह भी है कि इसमें विद्यार्थी जन्मतिथि में परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। मंडल सिर्फ तीन माह में आने वाले आवेदनों पर ही कार्य करेगा।

रिकार्ड ऑनलाइन नहीं 

मंडल द्वारा 1960 से 2002 तक के दस्तावेजों के रिकार्ड को ऑनलाइन नहीं किया गया है। 2003 से 2022 तक के सभी रिकार्ड और दस्तावेज ऑनलाइन है। इस कारण मंडल पुराने दस्तावेजों में विद्यार्थियों को सुधार करवाने का मौका दिया है। क्योंकि कागजों के पुराने दस्तावेज खराब हो रहे है। मंडल जल्द ही सभी वर्षों के दस्तावेजों को ऑनलाइन कर देगा।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल