बीना विधायक निर्मला सप्रे का ऑडियो वायरल, गौ सेवक से की बदसलूकी...'जूते से मारूंगी, पीटूंगी'


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं बीना विधायक निर्मला सप्रे एक युवक से बदसलूकी और पूर्व विधायक से गाली-गलौज के ऑडियो के कारण विवादों में हैं, युवक ने धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है..!!

MP News: बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ इंदौर के परदेशीपुरा थाने में एक युवक ने मोबाइल पर गालीगलौच व धमकाने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है, आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं निर्मला सप्रे ऑडियो को फेक बता रही हैं।

गौरतलब है बीना विधानसभा के खिमलासा निवासी युवक हरिकिशन सेन जो एक गौ सेवक है और बीना विधानसभा में गौचर भूमि के लिए अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम चला रहे हैं।हरिकिशन सेन ने आरोप लगाया कि इंदौर में थे और विधायक निर्मला सप्रे ने फोन लगाकर गौचर भूमि पर अतिक्रमण के सम्बंध में बोला कि सोशल मीडिया में ज्यादा मत लिखो और गालियां दी।

विधायक निर्मला ने फोन रिकॉर्डिंग को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि ऑडियो एआई से बनाया गया है। पीड़ित ने विधायक को चुनौती दी है कि वह रिकॉर्डिंग की जांच कराएं, क्योंकि यह सही है। युवक ने इंदौर के परदेशी पुरा थाने में बदसलूकी और धमकी देने की शिकायत भी दर्ज राई है। फेसबुक पोस्ट से उपजा विवाद बीना क्षेत्र के खिमलाशा निवासी हरि किशन सेन बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार ज्ञापन आदि दे रहे हैं। 

दो दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी अपलोड की थी। इसे लेकर विधायक निर्मला सप्रे ने उन्हें फोन पर धमकी दी। वर्तमान में इंदौर में रहने वाले चरवाहे हरि किशन सेन का कहना है कि मैंने हाल ही में बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। मैंने फेसबुक पर पोस्ट की थी। उस पोस्ट के बाद शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे मेरे मोबाइल पर विधायक निर्मला सप्रे का फोन आया। इसमें उन्होंने मुझे धमकाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इसमें उन्होंने मेरी मां को गाली दी, पूर्व भाजपा विधायक महेश राय को अपना पिता बताया और कहा कि इंदौर आकर ऐसा-ऐसा करूंगी और जूतों से पीटूंगी। हरि किशन ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने उसका आवेदन लेकर उसे स्वीकार कर लिया है। हरि किशन सेन चरवाहे का काम करते हैं। वे बजरंग दल में संयोजक हैं। 

पिछले 7-8 सालों से वे इंदौर में अपने जीजा के पुरुष पार्लर में काम कर रहे हैं। विधायक निर्मला सप्रे ने दी सफाई भाजपा विधायक निर्मला सप्रे ने वीडियो जारी कर कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जानकारी मिलते ही सबसे पहले मैं यह कहना चाहती हूं कि जिस हरिकिशन सेन के जरिए यह ऑडियो वायरल हो रहा है, मैं उन्हें अपना छोटा भाई मानती हूं। 

जो ऑडियो अपलोड किया गया है, वह पूरी तरह से फर्जी है। क्योंकि, मैं तीन दिन तक भोपाल के गैस्ट्रोकेयर अस्पताल में भर्ती था और कल ही मुझे छुट्टी मिली है। जैसे ही मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा, मैं सागर एसपी के जरिए इसकी सत्यता की पुष्टि करूंगा और तथ्यों की जानकारी लूंगी। इस तरह का ऑडियो वायरल नहीं होना चाहिए। मंगलवार को विरोध जताऊंगी।

दूसरी ओर, शिकायतकर्ता हरिकिशन सेन ने विधायक के बयान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं गलत हूं, तो मैं अपने जीवन की पूरी पूंजी मंदिर को दान कर दूंगा। अगर विधायक गलत साबित होते हैं तो उन्हें अपनी संपत्ति मंदिर को दान कर देनी चाहिए। हम गौ सेवक मंगलवार को बीना में विरोध प्रदर्शन करेंगे।