रीवा के लाल ने अमेरिका में गाड़ा झंडा, ताइक्वांडो खेल में जीता गोल्ड मेडल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तेजस बीएसएफ में कार्यरत हैं. वे इन दिनों दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तेजस ताइक्वांडो के माहिर खिलाड़ी हैं..!!

त्योंथर तहसील निवासी तेजस ने अमेरिका के बर्मिंघम सिटी में भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि तेजस बीएसएफ में कार्यरत हैं. वे इन दिनों दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तेजस ताइक्वांडो के माहिर खिलाड़ी हैं. हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम सिटी में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का परचम लहराया.

तेजस मिश्रा ने अमेरिका में लहराया भारत का परचमतेजस मिश्रा रीवा के बाजरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा रीवा से हासिल की. आगे की पढ़ाई के लिए भोपाल चले गए. वहां उन्होंने पढ़ाई के साथ ही खेल जगत में भी अपनी किस्मत आजमाई और ताइक्वांडो जैसे खेल में महारत हासिल की. 

इसी खेल के चलते उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिला. इसके साथ ही वह बीएसएफ में भी सेवा दे रहे हैं. ताइक्वांडो खेल में रीवा के तेजस ने अमेरिका में जीता गोल्ड मेडल ताइक्वांडो खेल में जीता गोल्ड मेडल.

अमेरिका की बर्मिंघम सिटी में 30 जून से 3 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में तेजस ने स्वर्ण पदक जीतकर देश सहित विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया. तेजस ने 58 किलो ग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की. इस प्रतियोगिता में अमेरिका, कंबोडिया, कोलंबिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया जैसे कई देशों के खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. ताइक्वांडो का फाइनल मैच इंडोनेशिया और भारत के खिलाड़ियों के बीच हुआ, जिसमें तेजस ने गोल्ड जीता.