भोपाल: राज्य के खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कार्यालय छतरपुर के हरपालपुर केंद्र पर प्राप्त प्याज में से 1651.5 मेट्रिक टन प्याज, लगातार रैकों से प्राप्त होने, परिवहन में विलम्ब होने एवं बारिश के कारण खराब हुई। खराब हुई प्याज को कलेक्टर द्वारा नष्ट किया गया।
खराब हुई प्याज का मुआवजा लेने हेतु सिविल सप्लाय कारपोरेशन ने परिवहनकर्ता के देयक में से 6 लाख 73 हजार 160 रुपये का कटौत्रा किया गया। डिस्टलरी प्रदूषण : पर्यावरण विभाग के अनुसार, छतरपुर जिले के नौगांव स्थित कॉक्स डिस्टीलरी द्वारा प्रदूषण फैलाने पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सागर द्वारा सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया है।