आदिवासियों पर दर्ज 25 हजार वन अपराध वापस हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यह कार्यवाही राज्यपाल मंगु भाई पटेल के निर्देश पर की गई है। अब वन विभाग के पास मात्र 3 हजार 285 वन अपराध वापसी हेतु लंबित हैं जबकि न्यायालय में 4 हजार 579 वन अपराध लंबित हैं जिन्हें सरकारी वकीलों के जरिये खत्म करने के प्रयास किये जा रहे हैं..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग द्वारा पिछले दस सालों में वन अधिनियम 1927 और वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आदिवासियों पर कुल 33 हजार 429 अपराध दर्ज किये गये हैं जिनमें से वर्तमान में 25 हजार 568 वन अपराध वन विभाग ने निराकरण कर वापस कर दिये हैं।

यह कार्यवाही राज्यपाल मंगु भाई पटेल के निर्देश पर की गई है। अब वन विभाग के पास मात्र 3 हजार 285 वन अपराध वापसी हेतु लंबित हैं जबकि न्यायालय में 4 हजार 579 वन अपराध लंबित हैं जिन्हें सरकारी वकीलों के जरिये खत्म करने के प्रयास किये जा रहे हैं।