शहडोल में CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शहडोल पहुंचने से पहले सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति पुलिस की वर्दी में नशे में धुत्त नजर आया। वह व्यक्ति सुरक्षाकर्मियों के बीच में घुस गया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके बीच खड़ा हो गया।
दोपहर करीब 12 बजे वह उस स्थान पर पहुंचा, जहां से सीएम मोहन यादव पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश करने वाले थे। मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पहने एक युवक पुलिस के सामने खड़ा होकर अपना रौब दिखा रहा था। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली लड़कियां उसी गेट से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रवेश कर रही थीं, जहां से सीएम यादव प्रवेश करने वाले थे। उसी समय वह नशे की हालत में वह व्यक्ति उनके बीच आया और लड़कियों से बद्तमीजी करने लगा।
जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पुलिसकर्मी नशे में लड़कियों से कैसे बात कर रहा है तो वह भागने लगा। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वह बाहर निकलकर भागने लगा लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने उसे नहीं पकड़ा। युवक नशे में था और पुलिस की वर्दी में भी। युवक की वर्दी पर मध्य प्रदेश पुलिस का बैज लगा हुआ था। फिर भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी। कुछ पुलिसकर्मी उसे कोटवार कहकर खड़े हो गए।