मध्यप्रदेश के निम्न आय वर्ग के निवासियों के लिए आज का दिन खास रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ₹2,695 करोड़ की लागत से प्रदेश में निर्मित 70 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। योजना के तहत आज दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए और हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर की।
वहीं ऐसे 30 हजार लाभार्थी हैं जिनके खाते में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त आज सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की गई।
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना में केंद्र सरकार देश के सभी निचले वर्ग, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह सहायता राशि उन लाभार्थियों को दी जाती है जिनके पास कच्चे घर है या जिनके पास अपना घर नहीं है। उन्हें अपना पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।