चिंतन से लौटकर चुनाव अखाड़े में सीएम, कांग्रेस का मिशन मंडला


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मप्र में सियासी सरगर्मी: मैदान पर नेता भी अफसर भी, सघन तलाशी व छापेमारी..!

मप्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। शहडोल में राहुल गांधी की सभा के बाद अब प्रियंका गांधी की कल की सभा की तैयारी जारी है। वे आदिवासी मिशन के तहत मंडला में सभा संबोधित करने आ रही हैं। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम चार बजे उत्तराखंड की चिंतन यात्रा से लौट रहे हैं। वे भोपाल आने के बाद टीला जमालपुरा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा के लिये जनसंपर्क करेंगे। 

जानकारों का कहना है कि कल से मुख्यमंत्री मप्र के चुनाव क्षेत्रों के दौरे भी शुरू कर रहे हैं। भाजपा अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को नवरात्र के पहले दिन आने के आसार हैं, यह सौ नामों की हो सकती है। इधर, चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही मैदानी स्तर पर प्रशासनिक अफसरों ने जांच, छापे आदि शुरू कर दिये हैं।