MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1.30 करोड़ रुपये की बीयर को बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया. ख़बरों के मुताबिक, करीब 78 हजार 744 बियर बॉटल्स को बुलडोजर से नष्ट किया गया हैं.
चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने छह महीने से अधिक पुरानी बियर बॉटल्स पर बुलडोज़र चलाया हैं. बीते रविवार को आबकारी विभाग की टीम बियर की बोतलों को लेकर सुबह गांधीनगर के विदेशी शराब वेयर हाउस पहुंची. यहां करीब 6,562 पेटी बियर को जब्त करने के बाद नष्ट करने की कार्रवाई की गई.
इसके लिए बाकायदा बियरों को पेटी से निकालकर जमीन पर बिखेरा गया. फिर उन पर रोड रोलर चलाया गया. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि एक्सपायरी डेट वाली बियर बेचे जाने की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया हैं. इसमें 6 माह से अधिक पुरानी ब्रांडेड विदेशी बीयर शामिल हैं.