मध्यप्रदेश समेत देश के पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव 15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच हो सकते हैं। विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद यह संकेत मिले हैं।
इधर आचार संहिता लगने की आहट भी इन राज्यों में नज़र आने लगी है। भोपाल में सरकारी बैनर और होर्डिंग्स उतारे जाने लगे हैं। वहीं सीएम शिवराज ने भी एक साथ एक ही दिन में 53 हजार करोड़ रुपए के 12 हजार से ज्यादा लोकार्पण और 2 हजार निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
बताया जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में 2018 की तरह एक ही चरण में मतदान हो सकता है। छत्तीसगढ़ में भी पिछली बार की तरह दो चरणों में मतदान होने की संभावना है।
पांचों राज्यों में मतदान की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ 10 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती है।