लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में नेताओं का दल-बदल का सिलसिला जारी है। लगभग रोज़ाना ही इस तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं। एमपी के ग्वालियर से दल-बदल की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा होने वाला है। लेखिन शाह के पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। खबर है, कि ग्वालियर ग्रामीण के कई सरपंच बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
बताया जा रहा है, कि 100 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। सभी को ग्वालियर में ज्वाइनिंग कमेटी की कमान संभाल रहे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये दौरा बेहद अहम है। लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए अमित शाह ग्वालियर आ रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी. डी शर्मा ने बताया कि,
मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल प्रदेश प्रवास के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री के मध्य प्रदेश आगमन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में अपार उत्साह है।
शाह ग्वालियर में भाजपा क्लस्टर सदस्यों की बैठक लेंगे, जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना संसदीय क्षेत्रों के 400 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।
गृह मंत्री के दौरे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी राहुल गांधी के दौरे से घबरा गई है, इसलिए अमित शाह वहीं रुक रहे हैं।
कहा जा रहा है, कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। लोकसभा चुनाव में अमित शाह का पूरा फोकस उसी रणनीति पर होगा जो उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनाई थी। बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है कि इस बार 370 का नारा है कि प्रदेश की 29 सीटें और ग्वालियर-चंबल की चारों सीटें बीजेपी की झोली में आएंगी।