लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग होता नज़र आ रहा है। अब तक कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
यह जानकारी गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।' आज सदस्यता का आंकड़ा देखें तो 16000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हो चुके हैं।
जिसमें केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है। नरोत्तम मिश्रा का कहना है, कि इसे लेकर गिनीज बुक रिकार्ड बन जाए तो बड़ी बात नहीं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे राहुल गांधी से कहना है कि अपने देश में मची भगदड़ का मजा लीजिए, कुछ दिन तो मध्य प्रदेश में बिता लीजिए।
बता दें कि गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय में रीवा, सतना, सावर, शहडोल, अनूपपुर और जबलपुर के कांग्रेस पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को बीजेपी शॉल देकर पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी, न्यू ज्वाइनिंग ग्रुप के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे।
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में एक सामान्य कार्यकर्ता को भी बड़े पद पर रहने का मौका मिल सकता है और मैं गारंटी देता हूं कि आने वाले दिनों में आपको भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा। सब कुछ ख़त्म हो जायेगा।