भोपाल। राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा गत 6 अक्टूबर को जारी अपने नौ टेण्डरों को निरस्त कर दिया है। मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट जल संसाधन भोपाल शिशिर कुशवाह ने टेण्डर निरस्तीकरण के आदेश में कहा है कि इन टेण्डरों को विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व लगने वाली आचार संहिता लागू होने की स्थिति में टेण्डर का प्रकाशन समाचार-पत्रों में न होने के कारण निरस्त किया गया है। इन नौ कार्यों के टेण्डरों में शामिल हैं : कोसमी माइनर एवं इसकी सबमाइनर। धामण्डा माइनर। बारना बांध पर निरीक्षण गृह। घुघसी तालाब। तकीपुर स्टॉप डेम। कचनररिया स्टॉप डेम। वैनगंगा नहर प्रणाली की वारासिवनी नहर के दो टेण्डर। डोडी स्टॉप डेम का निर्माण कार्य।
जलसंसाधन विभाग के नौ टेण्डर निरस्त हुये
Image Credit : twitter