नये टाईगर रिजर्व का नोटिफिकेशन होल्ड हुआ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

नोटिफिकेशन को अब विधानसभा आम चुनाव बाद करने का मन बनाया गया है..!

भोपाल: राज्य के वन विभाग ने नवीन टाईगर रिजर्व नौरादेही-रानीदुर्गावती टाईगर रिजर्व का नोटिफिकेशन होल्ड कर दिया है। यह टाईगर रिजर्व पन्ना नेशनल पार्क की भूमि केन-बेतवा प्रोजेक्ट में आने के एवज में बनाया जाना है। विधि विभाग ने नये टाईगर रिजर्व को हरि झण्डी दे दी है, परन्तु इसके नोटिफिकेशन को अब विधानसभा आम चुनाव बाद करने का मन बनाया गया है।

यह भी होल्ड हुआ :

राज्य का वन विभाग हर साल अपने नेशनल पार्कों में पर्यटकों की एन्ट्री एवं शुल्क के संबंध में संशोधित नोटिफिकेशन जारी करता है जोकि 1 अक्टूबर से खुलने वाले पार्कों पर लागू होते हैं, परन्तु इसे भी होल्ड कर दिया गया है तथा इसे भी चुनाव बाद जारी करने का मन बनाया गया है।