MP News: हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा अपर सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद जल संसाधन विभाग के इंदौर में पदस्थ अधीक्षण यंत्री अरुण सिंह चौहान को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, अरुण सिंह को हाईकोर्ट खण्डपीठ इंदौर में विभाग की ओर से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने अवमानना के एक प्रकरण में शासन की ओर से जवाबदावा प्रस्तुत करने में उदासीनता बरती और 11 दिसम्बर 2023 को हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं हुये।
इस पर हाईकोर्ट ने जल संसाधन विभाग के अपर सचिव एवं मुख्य अभियंता नर्मदा ताप्ती कठार इंदौर के विरुध्द गिरफ्तारी वारण्ट जारी कर दिया, जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई।
शो- कॉज नोटिस का पन्द्रह दिन के अंदर जवाब देने के लिये कहा गया है तथा जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की अरुण सिंह को चेतावनी दी गई है।