भोपाल: लटेरी गोलीकांड जांच आयोग ने वनकर्मियों को क्लीन चिट दे दी है तथा अब आयोग की रिपोर्ट पर वन विभाग विचार कर रहा है तथा जल्द ही इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिये रखा जायेगा। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में वनकर्मियों द्वारा बल प्रयोग उचित माना है तथा अतिरिक्त बल प्रयोग नहीं माना है। रिपोर्ट पर कैबिनेट की स्वीकृति मिलने पर वन कर्मियों पर दर्ज हत्या की एफआईआर निरस्त हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी के ग्राम खटयापुरा में 9 अगस्त 2022 को वन अमले और आदिवासी ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें वन अमले की गोली से एक आदिवासी की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गये थे। वनकर्मियों ने मृतक पर लकड़ी चोरी करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हत्या के आरोप में वहां के कुछ वनकर्मियों को जेल भेज दिया था जो बाद में जमानत पर छूटे थे। इस मामले की जांच हेतु राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वीपीएस चौहान की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाया था जिसकी रिपोर्ट प्रस्तुत हो गई है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी