नकली डॉक्टर बन कर की सैकड़ों हत्याएं, अब पुलिस गिरफ्त में नरेन्द्र यादव


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पिछले दिनों डॉ. कैम के नाम से एक ट्विटर अकाउंट खोला, और ट्वीट करके भारत से फ्रांस में दंगों को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजने का आग्रह किया था, लेकिन पाप का घड़ा, कभी न कभी भरता है..!!

दमोह/भोपाल: एक और नटवरलाल 'नरेंद्र' से मिलिए। नाम बदलकर ​​"डॉक्टर एन. जॉन कैम" बन गया। हार्ट सर्जरी कर जाने कितने सौ लोगों की हत्या की होगी? 

पिछले दिनों डॉ. कैम के नाम से एक ट्विटर अकाउंट खोला, और ट्वीट करके भारत से फ्रांस में दंगों को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजने का आग्रह किया था। लेकिन पाप का घड़ा, कभी न कभी भरता है। 

नरेंद्र नाम के इस व्यक्ति ने किसी की डिग्री और पहचान चुराई थी, और हार्ट सर्जन बनकर प्रैक्टिस करने लगा । इसका वास्तविक नाम है, नरेंद्र विक्रमादित्य यादव। अंगूठा छाप है। अपना  नाम बदलकर रखा, ​​"डॉक्टर एन जॉन कैम।" खुद को "ब्रिटेन रिटर्न हार्ट स्पेशलिस्ट" बताया, और बिना किसी वैध मेडिकल लाइसेंस के, मध्य प्रदेश में दमोह के मिशन अस्पताल में दर्जनों मरीजों का इलाज कर दिया।

ओरिजिनल प्रोफेसर जॉन कैम दिल के बड़े डॉक्टर हैं, और यूरोप के अलावा अमेरिका के कई संस्थाओं के फैलो हैं। नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उनके नाम के आगे एन. जोड़कर कई सालों तक जानलेवा खेल खेलता रहा। इस ठग ने भौकाल बनाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ फोटोशॉप तस्वीरें भी बनवाईं। सोशल मीडिया में अब ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

डॉक्टर एन जॉन कैम ने कथित तौर पर 45 दिनों में 15 सर्जरी की थी, जिसमें से सात मरीजों की मौत हो चुकी है। और जब उसकी फ्रॉडगिरी का पर्दाफाश हुआ, तो मध्यप्रदेश पुलिस एक्शन में आई. उसे पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी होने से उसके बारे में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 19 साल पहले, अगस्त 2006 में छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शु्क्ल का ऑपरेशन भी इसी फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट ने किया था। पुलिस पर भी दबाव है, कि डॉक्टर के वेश में इस हत्यारे के प्रति नरमी बरती जाये। डॉ. एन जॉन कैम दावा करता रहा था, कि तीन दशकों में उसने 15,000 से अधिक "जटिल हृदय संबंधी ऑपरेशन" किए हैं। सोचिये, यदि यह बात सही है, तो इसने जाने कितने सौ लोगों की हत्या की होगी?

देशभर में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्ते की तरह फैले हुए हैं, सबसे खतरनाक यह है कि ये शासन और पब्लिक पर भौकाल बनाये रखते हैं, ताकि इनपर कोई हाथ न डाल सके।