राहुल ने कहा- फरमान व न्याय के बीच का फर्क भूली सरकार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन का मामला..!!

ट्रक ड्राइवरों की परेशानी समझने कई बार ट्रकों में यात्रा कर चुके कांग्रेस ने राहुल गांधी ने हिट एंड रन से जुड़े कानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे बस और ट्रक ड्राइवरों का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार के आदेश को शाही फ़रमान क़रार दिया है और कहा है कि बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की जदि लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है। 

146 सांसदों के निलंबन का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि 'जब 150 सांसद निलंबित थे तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार 'शहंशाह के फरमान' और 'न्याय' के बीच का फर्क भूल चुकी है। सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी जीवनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है और वसूली तंत्र' को बढ़ावा दे सकता है।'