बाजार से उठाया 4 हजार करोड़ का नया कर्ज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पहला कर्ज 1500 करोड़ रुपये का है जो 17 साल बाद चुकाया जायेगा जबकि दूसरा कर्ज भी 1500 करोड़ रुपये का है जिसे 19 साल बाद चुकाया जायेगा

भोपाल: राज्य सरकार ने रिजर्व बैंक के मुम्बई कार्यालय के माध्यम से अपनी सिक्युरिटीज का विक्रय कर 4 हजार करोड़ रुपयों का नया कर्ज बाजार से उठाया है। यह कर्ज तीन हिस्सों में लिया गया है जिसमें पहला कर्ज 1500 करोड़ रुपये का है जो 17 साल बाद चुकाया जायेगा जबकि दूसरा कर्ज भी 1500 करोड़ रुपये का है जिसे 19 साल बाद चुकाया जायेगा तथा इन दोनों कर्जों पर कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान साल में दो बार किया जायेगा। तीसरा कर्ज एक हजार करोड़ रुपयों का है जिसे 20 साल बाद अदा किया जायेगा और इस पर साल में दो बार 6.99 प्रतिशत दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा। 

यह कर्ज लेने के लिये राज्य सरकार ने अपनी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ बताई है। वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य सरकार बाजार से कुल 27 हजार 400 करोड़ रुपयों का कर्ज ले चुकी है तथा नया 5 हजार करोड़ रुपयों का कर्ज मिलाकर यह राशि 32 हजार 400 करोड़ रुपये की हो गई है। राज्य सरकार पर कुल कर्ज का भार साढ़े चार लाख करोड़ रुपयों से ज्यादा का हो जायेगा।