जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ को नोटिस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक-6 का कुल क्षेत्रफल 53.635 हैक्टेयर है जिसमें 1031 लीजडीड का संपादन किया गया है..!!

भोपाल: जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक-6 का कुल क्षेत्रफल 53.635 हैक्टेयर है जिसमें 1031 लीजडीड का संपादन किया गया है। इसी प्रकार, योजना क्रमांक-41 का कुल क्षेत्रफल 45.870 हैक्टेयर है जिसमें 789 लीजडीड की गई है। 

योजना क्रमांक-6 की ईओडब्ल्यु में शिकायत दर्ज हुई है। इस संबंध में 19 दिसम्बर 2024 को विधानसभा में सवाल पूछा गया था जिसका उत्तर जेडीए के सीईओ ने उपलब्ध नहीं कराया जिस पर उसे 22 जुलाई 2025 को शोकाज नोटिस जारी किया गया है तथा मामले की टीएनसीपी कमिश्नर भोपाल से जांच कराई जा रही है।