भोपाल: मप्र के कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित एमपी मंडी बोर्ड एवं कृषि उपज मंडी समितियों के उडऩदस्ते अब एनआईसी द्वारा निर्मित मोबाइल एप एपीएमसी फ्लाईंग स्क्वाड एप के माध्यम से आनलाईन कैप्चर के माध्यम से निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 259 एपीएमसी यानि एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटियां अर्थात कृषि उपज मंडियां हैं तथा इन्हीं के नाम से यह निरीक्षण मोबाइल एप बनाया गया है।
राज्य मंडी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने बोर्ड के आंचलिक कार्यालयों के संयुक्त संचालकों एवं मंडी समिति सचिवों से कहा है कि इस एप के माध्यम से निरीक्षण सभी मंडियों में प्रारंभ कराया जाना है तथा इसके लिये यूजर मेनुअल का अध्ययन कर आगामी निरीक्षण की कार्यवाही इसी एप के माध्यम से की जाये।
ज्ञातव्य है कि उक्त मोबाइल एप दो साल पहले तैयार किया गया है तथा उस समय इसे कुछ मंडियों में पायलट बेसिस पर प्रारंभ कराया गया था। लेकिन अब यह एप सभी मंडियों में उडऩदस्तों द्वारा उपयोग लाया जायेगा। एप में सफल ढोने वाले वाहनों और उनके नंबरों को कैप्चर करने की भी सुविधा है।