भोपाल: अब प्रदेश के गांववासी भी गेट लगाकर पर्यटकों से शुल्क की वसूली कर सकेंगे। पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने इसके लिये स्वीकृति दे दी है। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रतिदिन 250 से 300 पर्यटक आते हैं तथा इसमें पडऩे वाली मडला ग्राम पंचायत में आने वाले सफारी वाहन शुल्क नहीं देते थे। लेकिन कुछ समय पहले इस ग्राम पंचायत द्वारा गेट लगाया जाकर 40 से 50 सफारी वाहनों से शुल्क की वसूली प्रारंभ कर दी गई है जिससे ग्राम पंचायत को लगभग 90 हजार रुपये की आय हुई है। इस इनीशियेटिव की प्रमुख सचिव ने प्रशंसा करते हुये अन्य जिलों से भी अपेक्षा की है कि जिन जिलों में ऐसे टूरिस्ट लोकेशन हैं, उनके द्वारा भी इसे अपनाया जाये।
पन्ना जिला पंचायत की अध्यक्ष मीना राजे परमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मनकी में पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला गेट के निकट डीएमएफ की राशि से लगभग 5 हैक्टेयर क्षेत्र में फैले अमझरिया झील को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित किया गया है और इसमें बोटिंग प्रारंभ की गई है एवं ईको पार्क भी बनाया गया है तथा इसी प्रकार, पवई विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत शाहनगर के ग्राम बोरी के जलाशय में भी बोटिंग प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी