09 अक्टूबबर से 06 नवंबर तक संचालित ऑपरेशन NAYAN”- डिजिटल अपराधों के विरुद्ध MP पुलिस की सख्त, संवेदनशील पहल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इंटरनेट / सायबर स्पेस में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध सायबर यौन अपराधों पर कड़ा प्रहार..!!

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा प्रदेशभर में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध सायबर यौन अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान “ऑपरेशन NAYAN” संचालित किया गया। यह अभियान (Indian Cyber Crime Coordination Center), भारत सरकार के निर्देशानुसार 09 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2025 तक संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्यस इंटरनेट / सायबर स्पेस में CSEAM (Child Sexual Exploited and Abusive Material) के प्रसार, दुरुपयोग एवं अश्लील कंटेंट के वितरण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था।

अभियान के अंतर्गत राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल तथा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन के जोनल कार्यालयों सहित सभी जिलों ने समन्वित रूप से त्वरित व वैधानिक कार्रवाई की। NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) पर प्राप्त महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सायबर यौन अपराधों की शिकायतों पर शत-प्रतिशत तत्परता से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी, जप्ती एवं तलाशी की कार्यवाही की गई।

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सायबर) ए. साई मनोहर के निर्देशन में, उप पुलिस महानिरीक्षक (सायबर) शियाज ए., पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रणय एस. नागवंशी तथा उप पुलिस अधीक्षक जयेन्द्र सिंह गौतम के नेतृत्व में किया गया। राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित कर पूरे अभियान के दौरान समन्वय एवं तकनीकी सहायता प्रदान की गई। प्रत्येक जिले और पाँचों सायबर जोनल कार्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए जिनके माध्यम से शिकायतों की तकनीकी व जमीनी जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही संपादित की गई।

अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ:

09 से 19 अक्टूबर 2025 तक प्राप्त शिकायतों का तकनीकी विश्लेषण (IP Address, User Account, Mobile Number, Location Data) किया गया। 20 से 28 अक्टूबर 2025 तक संदेहियों की पहचान व सत्यापन की कार्यवाही की गयी। 29 से 30 अक्टूबर 2025 तक अपराध पंजीबद्ध किए गए तथा 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक आरोपियों की गिरफ्तारी, जप्ती और तलाशी की गई।

अभियान के दौरान भोपाल, सतना, छतरपुर, विदिशा, अनुपपुर, शाजापुर, शहडोल, मऊगंज, पन्ना एवं पांढुरना जिलों की पुलिस ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई। कुल 50 अपराध पंजीबद्ध कर 40 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। ऑपरेशन के दौरान 25 फर्जी व अश्लील वेबसाइट्स, 65 सोशल मीडिया यूआरएल, 45 ईमेल आईडी और 60 मोबाइल नंबर चिन्हित कर ब्लॉक करवाए गए।

“नयन कंट्रोल रूम” के माध्यम से प्रदेशभर में जनजागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया गया वे किसी भी प्रकार के बाल यौन शोषण या अश्लील सामग्री का संग्रहण, प्रसारण, डाउनलोड या शेयरिंग न करें। ऐसा करना भारतीय न्याय संहिता, POCSO अधिनियम एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है। “ऑपरेशन NAYAN” न केवल अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का प्रतीक है, बल्कि समाज में सायबर सुरक्षा, जिम्मेदारी और डिजिटल नैतिकता की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

राज्य सायबर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सायबर अपराध या संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से दें अथवा निकटतम पुलिस थाने में संपर्क करें।