भोपाल: राज्य सरकार के वन विभाग ने नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी अभयारण्य का नया नामकरण कर दिया है। अब यह राजा भभूत सिंह पचमढ़ी अभयारण्य कहलायेगा। उज्ल्लेखनीय है कि भारत में आजादी के पूर्व सन् 1857 के विद्रोह के दौरान राजा भभूत सिंह, ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक प्रमुख लेकिन कम प्रसिद्ध आदिवासी नेता थे।
उन्होंने सतपुड़ा के जंगलों और इलाके के अपने गहन ज्ञान का उपयोग प्रभावी गुरिल्ला हमले करने के लिए किया था और वर्षों तक ब्रिटिश सेनाओं का विरोध किया था। अंग्रेजों ने उन्हें पकडऩे के लिये मद्रास इन्फैंट्री को तैनात किया था और अंतत: वर्ष 1860 में उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी विरासत आज भी कोरकू लोक परंपराओं में जीवित है। उन्हीं की याद में यह नामकरण किया गया है।