प्रदेश के पंचायत सचिवों को अब सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। साथ ही रिटायरमेंट पर उन्हें एक मुश्त तीन लाख रुपया की राशि मिलेगी। इसके अलावा पाँच लाख तक का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा।
ये घोषणाएँ आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की। राजधानी भोपाल के लालपरेड ग्राउंड पर आयोजित पंचायत सचिवों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों के समान सभी सुविधाएँ देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का भी ऐलान किया।
इसके अलावा पंचायत सचिव की असमय मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का भी CM ने ऐलान किया। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि पीसीओ के पदों पर नियुक्ति के समय 50 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को मिलेगा।
सीएम शिवराज ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी सम्मेलन में तीखे हमले लिए। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब पंचायत सचिवों का वेतनमान 500 रुपए था। दिग्गी राजा ने तो 500 रुपए में ही रखा था। जब अपने ही जीवन का ठिकाना नहीं, तो जनता की सेवा कहां से करेंगे। लिहाजा,पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
कार्यक्रम में पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, एसीएस पंचायत मलय श्रीवास्तव, शिव चौबे, रमेश शर्मा समेत पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।