भोपाल: कावेरी क्षतिपूर्ति वनीकरण वनमंडल खण्डवा के अंतर्गत रेंज बोकराटा-3 में पदस्थ रहने के दौरान तत्कालीन वनपाल मधुकर राव पाराशर ने कक्ष क्रमांक 250 में और तत्कालीन वनपाल भास्कर राव फटांगडे द्वारा कक्ष क्रमांक 279 में चेकडेम निर्माण में अनियमितता की जिस पर अब पाराशर की पेंशन से 1 लाख 95 हजार 671 रुपये की वसूली और फटांगडे की पेंशन से 73 हजार 173 रुपये की वसूली होगी जिसके लिये दोनों की पेंशन से दो साल तक पेंशन की 5 प्रतिशत राशि काटने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है। दोनों वनपाल अब रिटायर्ड हो चुके हैं। पेंशन से उक्त राशि की कटौति हेतु मंत्रिपरिषद ने भी मंजूरी प्रदान की है।
चेक डेम निर्माण में अनियमितता करने वाले दो रिटायर्ड वनपाल की पेंशन से वसूली होगी

Image Credit : X