स्टेट हेलीकॉप्टर का बीमा समाप्त- पुनः बीमा के लिए टेंडर जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बीमा में 70 करोड़ रुपये तक के जोखिम कवर की गारंटी आवश्यक होगी..!!

भोपाल: राज्य सरकार का वर्तमान स्टेट हेलीकॉप्टर—एयरबस कंपनी का EC-155 B1 (रजिस्ट्रेशन VT-MPR)—का बीमा 18 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गया है। विमानन विभाग ने इसके पुनः बीमा के लिए बीमा एजेंसियों से दर प्रस्ताव आमंत्रित करते हुए नया टेंडर जारी किया है। बीमा में 70 करोड़ रुपये तक के जोखिम कवर की गारंटी आवश्यक होगी।

यह हेलीकॉप्टर वर्ष 2011 में खरीदा गया था और सरकारी उपयोग हेतु सात से आठ सीटों वाला प्रमुख एयरलिफ्ट साधन है।ध्यान देने योग्य है कि इससे पूर्व राज्य का किंग एयर B-250 स्टेट प्लेन 2021 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और उसका बीमा न होने के कारण वह अब तक ग्वालियर में अनुपयोगी अवस्था में पड़ा है।