संजुक्ता मुद्गल बनेंगी पीसीसीएफ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सिर्फ एक माह ही पीसीसीएफ रह पायेंगी संजुक्ता मुद्गल..!!

भोपाल: असीम श्रीवास्तव के वन बल प्रमुख बनने से रिक्त हुये पीसीसीएफ के पद पर अब केंद्र की प्रतिनियुक्ति से लौटी संजुक्ता मुद्गल वन मुख्यालय में पीसीसीएफ बनेंगी। उनकी पीसीसीएफ पद पर प्रोफार्मा पदोन्नति पहले ही हो गई थी।

संजुक्ता मुद्गल सिर्फ एक माह ही पीसीसीएफ रह पायेंगी क्योंकि इस माह के अंत में वे सेवपानिवृत्त हो रही है। उनके बाद एपीसीसीएफ विवेक जैन पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किये जायेंगे।