बिहार के हाजीपुर में एक भयानक हादसा हुआ है। यहां सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुआ। श्रद्धालुओं की डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। कुछ ही सेकंड में हुआ हादसा, 15 सेकंड तक शव ट्रॉली में फंसे रहे। करंट से लोगों के शरीर जलते रहे।
हादसा रात करीब 12 बजे हाजीपुर औद्योगिक थाने के सुल्तानपुर गांव में हुआ। सावन माह में प्रत्येक सोमवार को ग्रामीण पास के हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार की रात भी जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन गांव की खराब सड़क से डीजे ट्रॉली निकालते समय ट्रॉली सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गई। ट्रॉलियों पर सवार लड़के बिजली के करंट से जल गए और अफरा-तफरी के दौरान कई लोग करंट की चपेट में आ गए। जिससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और एसपी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीएम-एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बार-बार सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही समय पर बिजली कनेक्शन काटा। मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
• अमरेश कुमार, पिता- सनोज भगत
• रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान
• राजा कुमार, पिता- स्व. लाला दास
• नवीन कुमार, पिता- फुदेना पासवान
• कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान
• आशी कुमार, पिता- मिंटू पासवान
• अशोक कुमार, पिता- मंटू पासवान
• चंदन कुमार, पिता- चंदेश्वर पासवान
• अमोद कुमार, पिता देवी- लाल पासवान