स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल अब अभिदाय 4 के बजाय 6 रुपये वसूलेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य के मंदसौर जिले में करीब 124 स्लेट पेंसिल कारखाने पंजीकृत हैं जिनमें लगभग 1200 श्रमिक कार्यरत हैं..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने श्रम विभाग के अंतर्गत स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल गठित किया हुआ है जो स्लेट पेंसिल कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा देने की योजनाएं चलाता है। इसके लिये इन कर्मकारों के लिये स्लेट पेंसिल बनाने वाली फैक्ट्रियों से अभिदाय वसूला जाता है। पहले यह अभिदाय प्रति एक हजार विनिर्मित स्लेट पेंसिल हेतु 4 रुपये था जिसे अब बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है।

दरअसल राज्य के मंदसौर जिले में करीब 124 स्लेट पेंसिल कारखाने पंजीकृत हैं जिनमें लगभग 1200 श्रमिक कार्यरत हैं। कारखानों से मिलने वाले अभिदाय से मंडल इन श्रमिकों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाता है जिनमें शामिल हैं : सिलोकोसिस उपचार सहायता, मृत्यु सहायता, विधवा सहायता, परिवार नियोजन प्रोत्साहन योजना, विवाह अनुदान, छात्रवृत्ति सहायता, मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन योजना, खेलकूद सामग्री वितरण योजना, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शक्त भरण पोषण योजना।