न्यूजीलैंड की फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचते हुए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 150 रन से हरा दिया। चौथी पारी में कीवियों को 332 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 181 रन पर सिमट गई। यह बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर टेस्ट में सिर्फ दूसरी जीत है। यह दोनों जीत बांग्लादेश ने पिछले दो साल के अंदर कीवियों पर हासिल की है। वहीं, यह बांग्लादेश की अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत रही। दोनों देश 2001 से टेस्ट खेल रहे हैं और 23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहली बार हराया है।
वहीं, पिछले साल ही बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट इतिहास की अपनी पहली जीत दर्ज की थी। तब माउंट माउनगानुई में बांग्लादेश ने कीवियों को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। पिछले दो साल के अंदर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से बांग्लादेश की टीम ने दो और न्यूजीलैंड ने एक में जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल दोनों देशों के बीच 18 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से बांग्लादेश ने दो और न्यूजीलैंड ने 13 टेस्ट जीते हैं, तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
बांग्लादेश की जीत की खास बात यह रही कि टीम सिर्फ एक सीनियर प्लेयर के साथ मैदान पर उतरी थी । न ही इस टीम में शाकिब अल हसन थे, न महमूदुल्लाह (टेस्ट से संन्यास), न लिटन दास, न मुस्तफिजुर रहमान नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व में खेल रही इस टीम ने अपने से कहीं बेहतर और मजबूत न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम मैच के हीरो रहे । उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट समेत।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी
जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 181 रन पर ही सिमट गई और बांग्लादेश ने 150 रन से जीत हासिल की। लाथम शून्य, डेवोन कॉन्वे 22 रन, केन विलियम्सन 11 रन, हेनरी निकोल्स दो रन, डेरिल मिचेल 58 रन, टॉम ब्लंडेल छह रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन, जेमीसन नौ रन, सोढ़ी 22 रन और कप्तान साउदी ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल ने छह विकेट लिए और कीवियों की कमर तोड़ कर रख दी। नईम ने दो विकेट लिए। वहीं, शोरिफुल और मिराज को एक-एक विकेट मिला।