IND V/s AUS: रायपुर में सीरीज फतह का इरादा, अय्यर की वापसी से बढ़ा संशय


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आज के मैच का प्रसारण शाम 7:00 बजे से होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाना है। पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में जीत हासिल की और भारत के सीरीज जीतने के इंतजार को बढ़ा दिया। सूर्यकुमार एंड कंपनी चाहेगी कि वह इंतजार शुक्रवार को खत्म हो जाए। रायपुर का विकेट गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है। यहां अब तक केवल एक ही बार टीम 200 के पार स्कोर ले जा पाई है। जबकि इस सीरीज में छह में से पांच बार 200 का स्कोर पार हुआ है।

इस मैदान पर अब तक जो 29 मैच खेले गए हैं उसमें 16 बार चेज करने वाली और 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां पर ओस की भूमिका भी अहम रहने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 बार भारत और 11 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है।

 भारत ने अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टी20 खेले हैं उसमें से सात बार वह जीत हासिल करने में कामयाब रहा। रायपुर में गुरुवार को हल्की बारिश हैं लेकिन मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है। मैच के समय रात सात से साढ़े 10 बजे के बीच मौसम ठंडा रहेगा और तापमान 19 डिग्री तर रह सकता है।

चौथे मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो जाएगी और वह टीम में उप- कप्तान की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि श्रेयस अय्यर को क्या प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या भारतीय टीम पिछले तीन मैचों में जिस टीम के साथ मैदान पर उतरी थी उसके साथ ही उतरेगी। वैसे श्रेयस अय्यर अगर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो ऐसा हो सकता है कि फिर तिलक वर्मा को बेंच पर बैठना पड़े। वहीं अगर भारतीय टीम अपने पिछले कांबिनेशन के साथ उतरता है तो फिर ऐसा भी हो सकता है कि श्रेयस अय्यर को डगआउट में बैठकर इंतजार करना पड़ सकता है।

भारत से :

जयसवाल, गायकवाड़, किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार (कप्तान), अय्यर / तिलक, रिंकू, अक्षर, बिश्नोई, अर्शदीप, आवेश, कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया से :

वेड (कप्तान), हार्डी, बेहरेनडोर्फ, एबट, टिम, एलिस, हेड, इंग्लिस, संघा, शॉर्ट, फिलीप, रिचर्डसन, ग्रीन, मैकडरमोट।