IPL ऑक्शन: 10 टीम-77 खिलाड़ी, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे, जिनमें 30 विदेशी रहेंगे..!!

आईपीएल ऑक्शन के लिए 1166 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 830 भारतीय और 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को यूएई के दुबई में होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे, जिनमें 30 विदेशी रहेंगे। टीमों के पास 262.95 करोड़ रुपए बाकी हैं, हर टीम का पर्स इस बार 100 करोड़ रुपए का रहेगा।

25 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़
1 ऑक्शन में 25 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, इनमें ऑस्ट्रेलिया के 7 और भारत के 4 खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। भारतीयों में हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव की बेस प्राइस सबसे ज्यादा है। इनके अलावा 20 प्लेयर्स की बोली 1.50 करोड़ और 16 प्लेयर्स की बोली 1 करोड़ रुपए से शुरू होगी। बाकी 1105 प्लेयर्स की बेस प्राइस 20 से 95 लाख रुपए के बीच है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (बाएं), पैट कमिंस (बीच में) और मिचेल स्टार्क (दाएं) की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।

रचिन की बेस प्राइस महज 50 लाख
न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी ऑक्शन में रहेंगे, उन्होंने अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया और उनकी बेस प्राइस भी महज 50 लाख रुपए हैं। रचिन ने 3 सेंचुरी लगाकर पिछले दिनों खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में 578 रन बनाए थे उनके साथ वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले डेरिल मिचेल पर भी बोली लगेगी, वह भी महंगे बिक सकते हैं।

स्टार्क 5 साल बाद ऑक्शन में उतरेंगे
वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्म करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने भी ऑक्शन में अपना नाम दिया है। तेज गेंदबाज स्टार्क 5 साल बाद ऑक्शन में उतर रहे हैं, 2018 में उन्हें •आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था।