भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया 245 के स्कोर पर सिमट गई। इससे पहले केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक बनाया।
राहुल और मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन भारत की पारी 208/8 के स्कोर से आगे बढ़ाया और टीम को 245 के स्कोर तक पहुंचाया। राहुल अपना शतक पूरा करने के बाद आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इससे पहले मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इससे पहले बारिश के कारण प्रभावित पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 208 रन बना लिए थे। केएल राहुल 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे।
वहीं विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दूल ठाकुर ने 24 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए थे। जबकि नांद्रे बर्गर को 2 और मार्को यानसन को एक सफलता मिली थी।