एशिया कप 2025 को लेकर BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद को जानकारी दी है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस तरह सका फ़ैसला लिया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI महिला इमर्जिंग एशिया कप से भी हट रही है। माना जा रहा है कि BCCI के इस फैसले के चलते एशिया कप 2025 भी रद्द हो सकता है।
BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को इस बात की जानकारी दी है, कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। इसके प्रमुख पाकिस्तान के मोहसिन नकवी हैं।
बीसीसीआई ने कहा है कि वह अपनी महिला टीम को जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने देगा और टीम इंडिया पुरुषों के एशिया कप 2025 में भी हिस्सा नहीं लेगी।
यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लिया जा सकता है। इसकी आधिकारिक जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सैन्य अभियान चलाया था, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था।
इसी के चलते अब खबर सामने आई है कि BCCI अब ACC द्वारा आयोजित उस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम नहीं भेजना चाहता है जिसका मुखिया एक पाकिस्तानी मंत्री है। BCCI के एक सूत्र ने बताया, "भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन ACC कर रहा हो और जिसका मुखिया पाकिस्तानी मंत्री हो।
हमने ACC को बता दिया है कि हम महिला इमर्जिंग एशिया कप से हट रहे हैं और भविष्य में उनके आयोजनों में हमारी भागीदारी भी निलंबित रहेगी। हम भारत सरकार से लगातार बातचीत कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि इस साल एशिया कप भारत में होना है और अगले साल T20 विश्व कप है, इसलिए इसे T20 प्रारूप में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत हासिल की थी।
माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर प्रायोजक भारत के ही हैं, इसलिए BCCI के इस फैसले से यह टूर्नामेंट भी रद्द हो सकता है। पिछली बार एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन BCCI ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, इसलिए यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' पर खेला गया था। भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।